एमपीएल कामगार यूनियन और बीसीकेयू ने धूमधाम से मनाया मजदूर दिवस

VijaySharma
0

निरसा -- एमपीएल कामगार यूनियन एवं बिहार कोलियरी  कामगार यूनियन ने निरसा गुरुदास भवन पार्टी कार्यालय में धूमधाम से मजदूर दिवस मनाया सब प्रथम शहीदों के तस्वीरों पर श्रद्धांजलि दिया गया उसके बाद झंडातोलन किया गया एमपीएल कामगार यूनियन के सचिव महेश मंडल जी ने  कहा कि 1886 मे अमेरिका के मजदूर के संघर्ष और शहादत के कारण दुनिया के मजदूरों के 8 घंटा कार्य  अवधि का स्वीकृति मिला मजदूरों का हक और अधिकार के लिए कानून बना आज पूरा देश मजदूर दिवस मना  रहे हैं लेकिन मजदूरों की दशा सुधारने की पहल  कोई नहीं करता देश के मजदूर वर्ग अगर खुशहाल होगा तो देश से गरीबी यूं ही मिट जाएगी इसके लिए जरूरी है कि सरकार मजदूरों को सम्मान जनक मजदूरी सुनिश्चित करें ताकि एक मजदूर महीने में 20 दिन कमाकर भी अपने परिवार के साथ खुशहाल रह सके इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमपीएल कामगार यूनियन की ओर से महेश मंडल, केशव तिवारी,मनोज मंडल,समीम अथर,शिशु मोदी, प्रभु सिंह,चंदन मंडल,रंजीत दे,रमेश यादव, शुक्लाल हेंब्रम,बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की ओर से आगम राम,कार्तिक दत्ता,मन्नू सिंह,भीम गौराई,मुमताज अंसारी,बासुकीनाथ रविदास इत्यादि उपस्थित थे l

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)