जिस हॉस्पिटल में दामिनी की पहली किलकारी गूंजी थी 21 साल के बाद उस हॉस्पिटल को खोलने की प्रक्रिया शुरु

VijaySharma
0
 सिंदरी 16 नवंबर 1963 को जहां पैदा हुई थी दामिनी की प्रसिद्ध अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री एफसीआई के उस बंद हास्पीटल को खोलने की तैयारी शुरु हो गई है।एफसीआई प्रबंधन बंद हॉस्पिटल को खोलने के लिए निविदा जारी किया है।प्रारंभ मे 30 वर्षों के लिए बंद हॉस्पिटल भवन और नर्सेज हास्टल लीज पर दिया जाएगा । 30 वर्षों के कार्यो की समीक्षा के बाद लीज की अवधि और 20 साल के लिए बढाई जाएगी।205 शैय्या क्षमता वाला यह हास्पीटल 2003 से बंद है,और आज जिर्ण शिर्ण अवस्था में लगभग खण्डहर की स्थिति मे है।वही 11 एकड क्षेत्र मे अवस्थित इस परिसर के 120233 वर्गफीट क्षेत्र में हॉस्पिटल भवन नर्सेज हास्टल है ।जो भी कंपनी इसे लीज पर प्राप्त करेगी उसे अपने खर्च पर इसका जीर्णोद्धार करना होगा।निविदा शर्तो के अनुसार एफसीआई के पूर्व कर्मचारियों और उनके आश्रितों को 50 फिसदी रियायत पर इलाज की सुविधा देनी होगी।अशर्फी हॉस्पिटल प्रबंधन ने सिंदरी मे टेक्निकल यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के लिए केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय को अनुरोध पत्र दिया था और 200 एकड जमीन की आवश्यकता बताई थी। इसी क्रम मे लायंस क्लब ने भी मंत्रालय स्तर पर एफसीआई के बंद हॉस्पिटल को खोलने के लिए पहल किया था। इसके पूर्व विधायक इंद्रजीत महतो ने विधानसभा मे और उपायुक्त धनबाद ने भी हॉस्पिटल खोलने की पहल किया था।आल ईंडिया वी एस एस इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवा सिंह ने भी केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री को आवेदन पत्र देकर एफसीआई के बंद हॉस्पिटल को खोलने का अनुरोध करते रहे है ।हॉस्पिटल के बंदी के 21 सालों के बाद सबों का सम्मिलित प्रयास रंग लाया है और हॉस्पिटल के खुलने की संभावना बढ गई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)