जयराम महतो की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी दलों में खौफ का माहौल :-- कुश महतो

VijaySharma
0

निरसा /धनबाद -- छात्र नेता से राजनीति में कदम रखने वाले टाईगर जयराम महतो ने झारखंड में नई राजनीतिक पार्टी बनाई है। इस पार्टी का नाम ‘झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति’ रखा है। जेबीकेएसएस के कुश महतो ने बताया की लोकसभा चुनाव में  जयराम महतो ने  गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।ओर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। जयराम  महतो के नामांकन में उमड़ी भीड़ को देखकर विपक्षी दल  घबरा गए विपक्षी दल नही चाहते हैं, जयराम महतो चुनाव लड़े इसलिए प्रशासन के सहयोग ओर दवाब से उनका नामांकन रद्द करना चाहती हैं -। जिस तरह से जनता का भरपूर समर्थन जेबीकेएसएस को मिल रहा है , कही न कही विपक्षी दल को उनकी राजनीति जमीन खिसकती नजर आ रही है। जिससे वो घबराकर राजनीतिक दलों द्वारा दबाव बनाकर टाइगर जयराम महतो को चुनाव से दूर करना चाहते हैं । लेकिन झारखंडी मतदाता इस बार बदलाव चाहती हैं और जेबीकेएसएस को अपना समर्थन देगी ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)