बंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा साप्ताहिक भोजन कार्यक्रम के दो वर्ष पूर्ण

VijaySharma
0


धनबाद -- बंगाली वेल्फेयर सोसाइटी ने एसएनएमएमसीएच में अपने साप्ताहिक भोजन कार्यक्रम के 100 सप्ताह पूरे होने का जश्न मनाया। दो साल पहले मई 2022 में एसएनएमएमसीएच में भर्ती मरीजों की प्राप्ति के लिए बंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा साप्ताहिक फीडिंग कार्यक्रम शुरू किया गया था। तब से यह सेवा बिना किसी रुकावट के निरंतर जारी है। आज इसने 100 सप्ताह का मील का पत्थर हासिल किया और इसे विशेष मेनू के साथ मनाया गया और फल भी परोसे गए।
कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए धनबाद विधायक श्री राज सिन्हा, सीआईएसएफ के डीआइजी, श्री विनय काजला, एसएनएमएमसी के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद, डॉ यू के ओझा, डॉ बी के पांडे,वार्ड पार्षद श्री अशोक पाल और सरायढेला थाना प्रभारी उपस्थित थे। सभी ने बंगाली वेल्फेयर सोसाइटी के कार्यों की सराहना की और हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बंगाली वेल्फेयर सोसाइटी के सदस्य एवं उनका परिवार उपस्थित था।
 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)