बैंक लोन के नाम पर ठगी की शिकार महिलाओं ने खोला मोर्चा

VijaySharma
0
धनबाद  फुसबंगला और बरारी की महिलाओं के साथ लोन दिलाने के नाम पर ठगी प्रकरण में न्याय नहीं मिलने के बाद पीड़ित महिलाओं ने जोरापोखर थाना के पास पहुंच कर पुलिसिया व्यवस्था के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने पुलिस से मामले को दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है,जांच के नाम पर टाल मटोल की नीति नहीं चलेगी वरना उच्च अधिकारियों के पास भी जाने की बात कही ।पीड़ित महिलाओं ने कहा कि जोरापोखर पुलिस ने अभी तक एफ.आई.आर तक दर्ज नहीं किया है और अभियुक्तों से मधुर संबंध बना चुकी है।ऐसी व्यवस्था से न्याय की उम्मीद कैसे की जाए ? पीड़ित महिलाओं ने धनबाद टुडे से बात करते हुए कहा कि एक सुसंगठित गिरोह ने दर्जनों महिलाओं को अपना शिकार बनाया है और लाखों रुपए ठगी की है । जिसमें मुख्य आरोपी फुसबंगला पुल के समीप चाय और स्टेशनरी दुकानदार का पूरा परिवार शामिल है।जो फुसबंगला मस्जिद के पीछे भाट मोहल्ला तालाब के निकट रहता है । साथ ही साथ बरारी मस्ताना मोड़ के पास एक साइबर संचालक भी इस ठगी में मुख्य भूमिका अदा किया है । जोरापोखर पुलिस सिर्फ जांच के नाम पर फर्स्ट इनफॉरमेशन रिपोर्ट तक दर्ज तक नहीं किया है।सभी महिलाएं गरीब परिवार से आती हैं जिसका फायदा ठगों ने उठाया।पीड़ित महिलाओं ने न्याय की उम्मीद पुलिस प्रशासन से लगाते हुए संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन और ऑनलाइन शिकायत किए हुए काफी दिन हो गए।परंतु पुलिस जांच के नाम पर चुपचाप बैठी है और बैंकों के एजेंट सभी को परेशान कर रहे हैं लोन का किस्त भरने के लिए।दर्जनों पीड़ित महिलाओं ने कहा कि सबनम, शाहीन व अन्य महिलाओं द्वारा जोड़ापोखर थाना में लिखित शिकायत 11 सितम्बर को ही दिया गया था। अभी तक आरोपियों से पुलिस पूछताछ तक नहीं की है।आरोपियों ने इस मामले में कुछ राजनीतिक लोगों का सहारा लेकर पुलिस से मधुर संबंध बनाकर पीड़ित महिलाओं के खिलाफ उल्टे सन्हा दर्ज करवा दिया है और इस मामले से बचने के लिए अनेकों साजिशें की जा रही है और पीड़ित महिलाओं को धमकी भी दी जा रही है, पीड़ित महिलाओं ने कहा कि हमलोगों को न्याय नहीं मिला और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई,तो धनबाद एसएसपी से मिलने के बाद धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धरना के माध्यम से जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)